इंदौर जनरेटर की चपेट में आने से एक निगम कर्मचारी की मौत हो गई। हादसा गुरुवार को भंवरकुंआ थाना क्षेत्र में हुआ। मृतक ने गले में गमछा पहन रखा था जो जनरेटर में फंस गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार मंगल नगर क्षेत्र में गुरुवार को निगम के सीवरेज प्लांट पर जनरेटर की चेपेट मे आने से राकेश नामक युवक की मौत हो गई। ठेकेदार लोकेश ने बताया कि राकेश ने गले में गमछा पहना था, जब वह जनरेटर स्टार्ट कर रहा था तभी उसका गमछा फंस गया। बचने के लिए राकेश ने हाथ लगाया तो हाथ भी कट गया। फिर वह दूर जाकर गिरा, उसकी मौके पर मौत हो गई।