निर्णय प्रथम श्रेणी डॉक्टरों के 31 पद खाली लाल अस्पताल का होगा अपग्रेडेशन

इंदौर. हुकमचंद पॉलीक्लिनिक (लाल अस्पताल) का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उन्नयन किया जाएगा। इसके लिए एडीएम कैलाश वानखेड़े ने अस्पताल प्रभारी डॉ. आशुतोष शर्मा को बुलवाया और अस्पताल के अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट पर चर्चा की। दरअसल यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के हिसाब से मेन पावर व संसाधन स्वीकृत हैं जबकि काम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की क्षमता के अनुसार किया जा रहा है। इसलिए राज्य शासन को नया प्रस्ताव भेजा जा रहा है।



बुधवार को ही लाल अस्पताल के निरीक्षण के समय एडीएम कैलाश वानखेड़े ने व्यवस्थाओं में बदलाव करने और कई विभागों की सेवाओं को अलग-अलग स्थानों पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत यहां नेत्र रोग विभाग की सेवाएं बंद कर किसी अन्य सरकारी अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए कहा था। पीएचसी के अनुसार ही यहां डॉक्टर व अन्य स्टाफ के पद मंजूर हैं जबकि काम ज्यादा है। 



उधर, सीएमएचओ डॉ. जडिया ने भी प्रथम श्रेणी और द्धितीय श्रेणी डॉक्टरों सहित स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर, फार्मासिस्ट सहित अन्य पदों पर कार्यरत कर्मचारियों और रिक्त पदों की जानकारी राज्य शासन को भेज दी है। इसके अनुसार इंदौर जिले में 31 पद प्रथम श्रेणी डॉक्टर और 10 पद द्धितीय श्रेणी डॉक्टर के पद रिक्त है। इसके अलावा तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों की जानकारी भेजी गई है।